Sunday Bible Verses in Hindi | Sunday Blessing

Sunday School Bible Verses in Hindi

(1) क्योंकि यहोवा का वचन सीधा है; और उसका सब काम सच्चाई से होता है।
भजन संहिता 33:4

(2) उस ने उत्तर दिया; कि लिखा है कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा।
मत्ती 4:4

(3) मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं।
भजन संहिता 119:11

(4) परमेश्वर का वचन पवित्र है, उस चान्दि के समान जो भट्टी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो॥
भजन संहिता 12:6

Sunday Bible Verses in Hindi

(5) आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।
मत्ती 24:35

Bible Verse for Sunday Morning in Hindi

(6) तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है।
भजन संहिता 119:105

(7) और सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।
यूहन्ना 8:32

(8) इसलिये जो कोई मेरी ये बातें सुनकर उन्हें मानता है वह उस बुद्धिमान मनुष्य की नाईं ठहरेगा जिस ने अपना घर चट्टान पर बनाया।
मत्ती 7:24

Sunday Bible Verses in Hindi

(9) मैं यहोवा की बाट जोहता हूं, मैं जी से उसकी बाट जोहता हूं, और मेरी आशा उसके वचन पर है;
भजन संहिता 130:5

(10) परन्तु वचन पर चलने वाले बनो, और केवल सुनने वाले ही नहीं जो अपने आप को धोखा देते हैं।
याकूब 1:22

Good Morning Bible Verses in Hindi

(12) हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिये लाभदायक है।
2 तीमुथियुस 3:16

(13) जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।
भजन संहिता 119:9

(14) ईश्वर का एक एक वचन ताया हुआ है; वह अपने शरणागतों की ढाल ठहरा है।
नीतिवचन 30:5

Sunday Bible Verses in Hindi

(15) यहोवा सभों के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है॥
भजन संहिता 145:9

(16) मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूं; मैं तेरे वंश को पूर्व से ले आऊंगा, और पच्छिम से भी इकट्ठा करूंगा।
यशायाह 43:5

(17) और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूं॥
मत्ती 28:20

(18) वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है; आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था।
मत्ती 28:6

Leave a Comment