बाइबिल के अनमोल वचन [ Powerful Bible Motivational Quotes in Hindi]
Hello friends, you are most welcome in Bibleword. Today we are going to give you the Bible verses of your choice, which you have come here by searching on the Internet (Best Bible Quotes in Hindi). Here you will find all your Bible verses which are essential for prayer in your daily life. So let us give you your Bible words below, we expect you to share your Bible words with people so that people can know Jesus and move forward in their lives.
Hindi Bible Vachan
1. इसलिए हम उदास नहीं होते। हालांकि बाहर से हम बर्बाद हो रहे हैं, फिर भी अन्दर से हम प्रतिदिन नवीन हो रहे हैं। इसलिए हम अपनी नज़रें उस पर नहीं रखते जो दिखा रहा है, बल्कि उस पर रखते हैं जो अनदेखा है, चूँकि जो दिखता है वो अस्थायी है, लेकिन जो अनदेखा है वो शाश्वत है।
2. चौकन्ने रहो; अपने विश्वास पर अडिग रहो; साहसी बनो; मजबूत बनो।
3. और उससे जो मांगो वो पाओ, क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं और वो करते हैं जो उसे खुश करता है।
4. ईर्ष्या और क्रोध से जीवन क्षय होता है।
5. तुम्हारे सहने से बढ़कर मैं तुम्हें परीक्षा में नहीं डालूँगा ।
6. मैंने तुम्हें अपने परिवार का सदस्य बना लिया है ।
7. मैंने तुम्हें अपने पुत्र के समान होने को चुना है, ताकि तुम मेरे परिवार का हिस्सा बनो
8. मैंने तुम्हें मसीह में जी उठाया और स्वर्गीय स्थानों में बैठाया है ।
9. मेरा वचन आकाश (स्वर्ग में ) सदा तक स्थर रहता है ।
10. तुम मुझ से बुद्धि मांगो और मैं उदारता से तुम्हें दूंगा

11. मैं प्रभु से एक चीज मांगता हूँ, मुझे बस इसी की तलाश है: कि मैं आजीवन प्रभु के भवन में रह सकूँ, टकटकी लगा कर उनकी सुन्दरता देखता रहूँ और उनके मंदिर में उनकी प्रार्थना करता रहूँ।
12. क्योंकि मुझे उन योजनाओं का पता है जो मेरे पास तुम्हारे लिए है,” प्रभु कहते हैं,” तुम्हे नुक्सान ना पहुंचाने और समृद्ध बनाने की योजना, तुम्हे उम्मीद और एक भविष्य देने की योजना।
13. एक मित्र हेमशा प्रेम करता है, और एक भाई विपत्ति के समय के लिए ही जन्म लेता है।
14. चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।
15. इससे बड़ा कोई प्रेम नहीं: अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना।
16. लेकिन वो जो प्रभु में भरोसा रखते हैं उनकी शक्ति वापस आ जाएगी। वे बाज की तरह पंखों पर उड़ेगे; वे दौड़ेंगे और थकेंगे नहीं, वे चलेंगे और बेहोश नहीं होंगे।
17. और हम जानते हैं कि हर चीज में भगवान् उनके भले की लिए काम करता है जो उससे प्रेम करते हैं, जिन्हें उनके मकसद के लिए बुलाया गया होता है।
18. इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें? यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?
19. आप जैसे-जैसे उसमे भरोसा करें, आशा का देवता आपको सारी खुशियों और शांति से भर दे, ताकि आपके भीतर पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा उम्मीद का अतिप्रवाह हो सके।
20. क्योंकि मैं आश्वस्त हूं कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत और न ही राक्षस, न वर्तमान, न भविष्य, न ही किसी प्रकार की शक्ति, न तो ऊंचाई और न ही गहराई, और न ही सारी सृष्टि में कुछ और, भगवान् प्रभु ईसा मसीह के प्रति हमारे प्रेम को अलग करने में सक्षम हो पायेगा।
21. परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते, क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती। हर रोज नयी सुबह होती है; तुम्हारी भक्ति महान है।
22. मेरा अनंत आनन्द और हर्ष तुम्हारे सभी दुःख और शोक को दूर करेगा
23. तुम इस उम्मीद पर रहना कि मैंने जो प्रतिज्ञा की है उसे नहीं बदलूँगा।
24. मेरा राज्य सदा का है , और मेरा प्रभुत्व सदैव बना रहेगा ।
25. अगर तुम मेरे वचन पर मन लगाओ तो मैं तुम्हें फलवन्त और समृद्ध करूँगा ।
26. तृप्त होने पर मनुष्य शहद के छत्ते को भी ठुकरा देता है, परन्तु भूखे को कड़वी वस्तु भी मीठी लगती है।
27. जैसे लोहा, लोहे को तेज़ करता है, वैसे ही मनुष्य, मनुष्य को सुधारता है।
28. जब तक गेहु का दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता, तब तक वह अकेला ही रहता हैं, लेकिन यदी वह मर जाता हैं, तो वह फल देता हैं।
29. यदि ईश्वर हमारे साथ है तो कोई भी हमारे खिलाफ नही हो सकता।
30. अगर खुद को नम्र बना सकते हो तो निश्चित ही अपने आप को ऊँचा उठा सकते हो।
31. मैं प्रभु से एक चीज मांगता हूँ, मुझे बस इसी की तलाश है: कि मैं आजीवन प्रभु के भवन में रह सकूँ, टकटकी लगा कर उनकी सुन्दरता देखता रहूँ और उनके मंदिर में उनकी प्रार्थना करता रहूँ।
32. मुश्किलों से भागना कही आसान है जीवन का क्षण परीक्षा की घड़ी होती है और जो डरते है उन्हें डर के सिवा कुछ हासिल नही होता है और जो इन मुश्किलों से लड़ते है उनके कदमो में सारी दुनिया होती है।
33. प्रिय मित्रों, अब हम परमेश्वर की संताने हैं, और हम जो होंगे वो अभी ज्ञात नहीं हो सका है! लेकिन हम जानते हैं कि जब मसीह प्रकट होंगे, हम उनकी तरह होंगे, क्योंकि हम उन्हें उस तरह देख पायेंगे जैसे वो हैं।
34. कदाचित रात को रोना पड़े, परन्तु सवेरे आनंद पहुंचेगा।
35. क्रोध और इर्ष्या से जीवन नष्ट होता है
36. ऐसे लोग धन्य है जो दूसरो के प्रति दया का भाव रखते है ईश्वर भी ऐसे लोगो के प्रति दया का भाव रखते है
37. जो रोते है वे हमेसा दुःख के आसू बहाते है जो प्रसन्न होते है वे सदा सुखी और अपने में मगन रहते है।
38. जहा घमंड होता है वहा अपमान भी होता है इसलिए बुद्दिमान लोग घमंड से दूर रहते है जिससे उनका हर जगह सम्मान होता है।
39. इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें, यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है।
40. प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ, विदेशियों व निर्वासितों की तरह, पापी इच्छाओं से बचें, जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं।
41. कभी भी एक दुसरे से झूठ मत बोलो इससे आपसी विश्वास का अंत हो जाता है।
42. तुम्हारे भविष्य के प्रति जो मेरी योजना है वो लाभ की है और आशा से भरी है ।
43. मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूँगा और तुम पर अपनी दृष्टि लगाए रहूँगा।
44. मैंने अपनी प्रसन्नता के लिए सभी वस्तुओं को सृजा है ।
45. धीरज के साथ मेरी प्रतीक्षा करो और मैं तुम्हारी दुहाई सुनुगा ।
46. मैं तुम्हारे आंसुओं को पोंछ दूंगा और सभी दर्द मिटा दूंगा ।
47. मैं तुम्हें अपने असीम प्रेम की विशालता को जाने की शक्ति दूंगा ।
48. मेरे निकट आओ तो मैं तुम्हारे निकट आऊंगा ।
49. जब तुम अपने विश्वास में कमजोर होते हो, तब भी मैं तुम्हारे प्रति विश्वासयोग्य रहता हूँ ।
Conclusion
Thank you Lord. May God fill you with blessings and grace. You can visit our website daily. We bring you the Daily Word of God to help you get to know the Lord. Thank you.