Happy Good Friday Bible Verses 2022 in Hindi
(1) इसी कारण मैं ने सब से पहिले तुम्हें वही बात पहुंचा दी, जो मुझे पहुंची थी, कि पवित्र शास्त्र के वचन के अनुसार यीशु मसीह हमारे पापों के लिये मर गया।
1 कुरिन्थियों 15:3
(2) वह आप ही हमारे पापों को अपनी देह पर लिए हुए क्रूस पर चढ़ गया जिस से हम पापों के लिये मर कर के धामिर्कता के लिये जीवन बिताएं: उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए।
1 पतरस 2:24
(3) क्योंकि वह अपने चेलों को उपदेश देता और उन से कहता था, कि मनुष्य का पुत्र मनुष्यों के हाथ में पकड़वाया जाएगा, और वे उसे मार डालेंगे, और वह मरने के तीन दिन बाद जी उठेगा।
मरकुस 9:31
(4) परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं।
यशायाह 53:5
(5) और वह उन्हें सिखाने लगा, कि मनुष्य के पुत्र के लिये अवश्य है, कि वह बहुत दुख उठाए, और पुरिनए और महायाजक और शास्त्री उसे तुच्छ समझकर मार डालें और वह तीन दिन के बाद जी उठे।
मरकुस 8:31

(6) तुम जानते हो, कि दो दिन के बाद फसह का पर्व्व होगा; और मनुष्य का पुत्र क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिये पकड़वाया जाएगा।
मत्ती 26:2
(7) जब यीशु ने वह सिरका लिया, तो कहा पूरा हुआ और सिर झुकाकर प्राण त्याग दिए॥
यूहन्ना 19:30
(8) उस ने उस से कहा, मैं तुझ से सच कहता हूं; कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा॥
लूका 23:43
Good Friday Bible Verses in English

(1) And he began to teach them that the Son of Man must suffer many things and be rejected by the elders and the chief priests and the scribes and be killed, and after three days rise again.
Mark 8:31
(2) If we claim we have not sinned, we make him out to be a liar and his word is not in us. – 1 John 1:10For if we have been united with him in a death like his, we will certainly also be united with him in a resurrection like his.
Romans 6:5
(3) It was now two days before the Passover and the Feast of Unleavened Bread. And the chief priests and the scribes were seeking how to arrest him by stealth and kill him
Mark 14:1
(4) You know that after two days the Passover is coming, and the Son of Man will be delivered up to be crucified.”
Matthew 26:2
(5) When Jesus had received the sour wine, he said, “It is finished,” and he bowed his head and gave up his spirit.
John 19:30
(6) And he said to him, “Truly, I say to you, today you will be with me in Paradise.”
Luke 23:43
(7) For the word of the cross is folly to those who are perishing, but to us who are being saved it is the power of God.
1 Corinthians 1:18
Read more bible verses:
- Powerful Healing Prayer Bible Verses in Hindi
- Beautiful Bible Verses About Love and Marriage
- Bible Verses For Birthday Wishes In Hindi