Bible Verses for Birthdays Blessing in Hindi
बाइबिल वर्ड में आपको स्वागत है। सबसे पहले प्रार्थना है की परमेश्वर आपको आशीष और अनुग्रह से परिपूर्ण रखे। अपने जन्म दिन के अवसर पर आज बाइबिल वचन के लिए आये है। बाइबिल में जन्मदिन के अवसर पर बहुत सरे वचन उपलब्ध है। और इसी वचन आज हम आपको देने जा रहे है। आप सरे वचन को ध्यान से अध्यन करे।
जन्म दिन के अवसर पर बाइबिल वचन
(1) यहोवा तुझे आशीष दे और तेरी रक्षा करे: यहोवा तुझ पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए, और तुझ पर अनुग्रह करे:
गिनती 6:25-26
(2) मेरे द्वारा तो तेरी आयु बढ़ेगी, और तेरे जीवन के वर्ष अधिक होंगे।
नीतिवचन 9:11
(3) क्योंकि हर एक अच्छा वरदान और हर एक उत्तम दान ऊपर ही से है, और ज्योतियों के पिता की ओर से मिलता है, जिस में न तो कोई परिवर्तन हो सकता है, ओर न अदल बदल के कारण उस पर छाया पड़ती है।
याकूब 1:17
(4) आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इस में मगन और आनन्दित हों।
भजन संहिता 118:24
(5) क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।
भजन संहिता 91:11
(6) वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सुफल करे!
भजन संहिता 20:4
(7) परमेश्वर को उसके उस दान के लिये जो वर्णन से बाहर है, धन्यवाद हो॥
2 कुरिन्थियों 9:15
(8) यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा॥
भजन संहिता 37:4
(9) हे प्रिय, मेरी यह प्रार्थना है; कि जैसे तू आत्मिक उन्नति कर रहा है, वैसे ही तू सब बातों मे उन्नति करे, और भला चंगा रहे।
3 यूहन्ना 1:2
(10) अपनी भलाई से भरे हुए वर्ष पर तू ने मानो मुकुट धर दिया है; तेरे मार्गों में उत्तम उत्तम पदार्थ पाए जाते हैं।
भजन संहिता 65:11

Happy Birthday Wishes Images with Bible Verses in Hindi
(11) क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा।
यिर्मयाह 29:11
(12) हम को अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएं॥
भजन संहिता 90:12
(13) धन्य है वह मनुष्य, जो परीक्षा में स्थिर रहता है; क्योंकि वह खरा निकल कर जीवन का वह मुकुट पाएगा, जिस की प्रतिज्ञा प्रभु ने अपने प्रेम करने वालों को दी है।
याकूब 1:12
(14) मैं उसको दीर्घायु से तृप्त करूंगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊंगा॥
भजन संहिता 91:16
(15) परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥
यशायाह 40:31
(16) धन्य हैं वे, जिन के मन शुद्ध हैं, क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे।
मत्ती 5:8
(17) और मसीह की शान्ति जिस के लिये तुम एक देह होकर बुलाए भी गए हो, तुम्हारे हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।
कुलुस्सियों 3:15
(18) तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है॥
भजन संहिता 16:11
(19) जब स्त्री जनने लगती है तो उस को शोक होता है, क्योंकि उस की दु:ख की घड़ी आ पहुंची, परन्तु जब वह बालक जन्म चुकी तो इस आनन्द से कि जगत में एक मनुष्य उत्पन्न हुआ, उस संकट को फिर स्मरण नहीं करती।
यूहन्ना 16:21
(20) सो कल के लिये चिन्ता न करो, क्योंकि कल का दिन अपनी चिन्ता आप कर लेगा; आज के लिये आज ही का दुख बहुत है॥
मत्ती 6:34

Birthday Prayer Bible Verses in Hindi
(21) और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा।
फिलिप्पियों 4:19
(22) यहोवा अपनी प्रजा को बल देगा; यहोवा अपनी प्रजा को शान्ति की आशीष देगा॥
भजन संहिता 29:11
(23) वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सुफल करे!
भजन संहिता 20:4
(24) जिस ने स्त्री ब्याह ली, उस ने उत्तम पदार्थ पाया, और यहोवा का अनुग्रह उस पर हुआ है।
नीतिवचन 18:22
(25) उसके पुत्र उठ उठकर उस को धन्य कहते हैं, उनका पति भी उठ कर उसकी ऐसी प्रशंसा करता है:
नीतिवचन 31:28
(26) जैसे लोहा लोहे को चमका देता है, वैसे ही मनुष्य का मुख अपने मित्र की संगति से चमकदार हो जाता है।
नीतिवचन 27:17